लोकसभा चुनाव के लिए आज टिहरी सीट से भाजपा व कांग्रेस और गढ़वाल सीट से भाजपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन भरा। टिहरी संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मालाराज्य लक्ष्मीशाह ने आज भाजपा नेता व पार्टी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में देहरादून में अपना नामांकन दर्ज किया। इससे पहले उन्होंने शक्ति प्रदर्शन के लिए रोड शो भी किया। वही, टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला ने भी कांग्रेस समर्थकों की उपस्थिति में अपना नामांकन भरा। उधर, गढ़वाल सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपना नामांकन भरा। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता स्मृति ईरानी, सहित अन्य भाजपा नेता व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं, हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा के उम्मीदवार त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने डिजिटल माध्यम से 23 मार्च को ऑनलाइन नामांकन किया था, जिसके बाद आज उन्होंने चार सेट में नामांकन दाखिल किया। कल नामांकन की अंतिम तिथि है, ऐसे में शेष उम्मीदवार कल ही अपना नामांकन दर्ज करेंगे।
Site Admin | मार्च 26, 2024 7:13 अपराह्न
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया
 
						 
									 
									 
									 
									 
									