उत्तराखंड में कल होने वाली लोकसभा चुनाव मतगणना को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। टिहरी में जिला मुख्यालय के आईटीआई भवन में टिहरी और गढ़वाल संसदीय सीट की छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना की जाएगी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के अनुसार यहां टिहरी लोकसभा के घनसाली, प्रतापनगर, टिहरी व धनोल्टी तथा गढ़वाल लोकसभा के नरेंद्रनगर और देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की जाएगी। आज मतगणना के काम में लगाए गए कर्मियों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया।
इसी तरह, चमोली जिले में 231 मतगणना कार्मिकों को आज राजकीय इंटर कालेज गोपेश्वर में द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मतगणना कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए।
उधर, बागेश्वर में मतगणना प्रेक्षक प्रियंका कुमारी की मौजूदगी में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। राजनीतिक दलों को मतगणना की तैयारियों और चुनाव आयोग की ओर से जारी सामान्य दिशानिर्देशों की जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतगणना परिणाम के बाद विजयी उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों को विजयी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Site Admin | जून 3, 2024 6:11 अपराह्न
उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी