लोकसभा चुनाव की मतगणना आगामी चार जून को की जानी है। उत्तराखंड में मतगणना की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। देहरादून की जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने एक बैठक में मतगणना की तैयारियां परखी और संबंधित नोडल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर प्रत्येक विधानसभा में चौदह टेबल लगाई जाएंगी। मतगणना के लिए 838 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
उन्होंने सभी ए.आर.ओ को अपनी-अपनी विधानसभा के अंतर्गत बनाए जा रहे मतगणना केंद्र का निरीक्षण कर चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उधर, चमोली के जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना की मौजूदगी में एक सौ इक्हत्तर मतगणना कार्मिकों का पहला रेंडमाइजेशन किया गया। मतगणना के लिए विधानसभा में चौदह टेबले लगाई जाएंगी। जिसमें इक्यावन काउंटिंग सुपरवाइजर, चव्वन काउंटिंग सहायक तथा छियासठ माइक्रो ऑबजर्वर सहित कुल एक सौ इक्कहत्तर मतगणना कार्मिकों को पहला रेंडमाइजेशन किया गया। कार्मिकों को पहला प्रशिक्षण तीस मई और दूसरा प्रशिक्षण तीन जून को दिया जाएगा।