मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 16, 2024 4:51 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 19 अप्रैल सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान आगामी 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि 12 पोलिंग पार्टियों को राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया, जिसमें 11 उत्तरकाशी और एक पिथौरागढ जिले में है। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए राज्य में 11 हजार 729 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं। मतदान के दौरान राज्य के सभी 13 जिलों में 293 उड़नदस्ते और 252 स्थैतिक निगरानी टीमें तैनात की गई हैं। मतदान दिवस से 72 घंटे पहले यानी आज से इन सभी दलों द्वारा और अधिक गहनता से चैकिंग अभियान चलाया जाएगा। इसके साथ ही आज से अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी। वहीं, कल शाम 05 बजे से 19 अप्रैल शाम 06 बजे तक प्रदेश में ड्राई डे रहेगा।