प्रदेश में 19 अप्रैल को मतदान के दिन 85 बूथ, महिला कार्मिकों द्वारा संचालित किए जांएगे। साथ ही राज्य में 70 पीडब्ल्यूडी बूथ को संचालित करने की जिम्मेदारी, दिव्यांग कार्मिकों को दी जाएगी। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने यह जानकारी दी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सभी वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य है। राज्य में निर्वाचन के लिए 10 हजार 91 वाहन प्रयोग किये जा रहे हैं, इन सभी पर जीपीएस लगाने की कार्यवाही गतिमान है और मतदान से तीन दिन पहले तक यह कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी।