अप्रैल 19, 2024 2:10 अपराह्न

printer

उत्‍तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है

उत्‍तराखंड में लोकसभा की सभी पांच सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। यहां 55 उम्‍मीदवार किस्‍मत आजमा रहे हैं। राज्‍य में सुगम मतदान के लिए ग्‍यारह हजार सात सौ 23 मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। इनमें से तीन हजार चार 66 शहरी और आठ हजार दो सौ 57 मतदान केन्‍द्र ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 92 मतदान केन्‍द्रों पर सभी चुनाव कर्मी महिलाएं हैं। राज्‍य में 23 आदर्श मतदान केन्‍द्र बनाए गए हैं। 68 मतदान केन्‍द्रों का प्रबंधन दिव्‍यांगजन कर रहे हैं।