उत्तराखंड में कल से लोकपर्व ‘‘हरेला’’ की शुरुआत होने जा रही है। इस वर्ष राज्य सरकार ने हरेला के दौरान पचास लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है।
उद्यान विभाग हरेला पर प्रदेशभर में साढे नौ लाख और ग्राम्य विकास विभाग 15 लाख फलदार पौधों का वितरण करेगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने ने प्रदेशवासियों से इस हरेला पर एक पेड़ मां के नाम अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
कृषि मंत्री ने कहा कि हरेला पर्व पर्यावरण के संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से उद्यान विभाग में निःशुल्क फल पौध वितरण योजना के अन्तर्गत इच्छुक लाभार्थियों को तीन से पांच पौधे और राजकीय विद्यालयों व संस्थानों को 50 से 100 पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये जाते हैं।
Site Admin | जुलाई 15, 2024 7:44 अपराह्न
उत्तराखंड में लोकपर्व ‘‘हरेला’’ से वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा
