मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2024 5:37 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में लागू आदर्श आचार संहिता के तहत 16 मार्च से अब तक कुल 16 करोड़ 05 लाख रुपये की राशि जब्त की गई

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता के तहत 16 मार्च से अब तक कुल 16 करोड़ 05 लाख रुपये की राशि जब्त की गयी है। देहरादून में आयोजित प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि पकड़ी गई रकम में 05 करोड़ 70 लाख रुपये नकद मिले हैं। साथ ही एनडीपीएस और नारकोटिक्स के तहत 3 करोड़ 99 लाख रुपये और 2 करोड़ 93 लाख रुपये की शराब बरामद की गई है। इसके साथ ही 3 करोड़ 26 लाख रुपये का सोना, चांदी और अन्य कीमती सामान जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 8 करोड़ 43 लाख रुपये की बरामदगी हरिद्वार जिले में की गई है।
गौरतलब है कि 2019 के लोक सभा सामान्य निर्वाचन में राज्य में 8 करोड़ 81 लाख रुपये की जब्ती हुई थी।