प्रदेश में लम्पी रोग टीका से छूटे पशुओं का 10 दिन के भीतर टीकाकरण किया जाएगा। पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। पशुपालन मंत्री की अध्यक्षता में प्रदेश के गोवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन रोग के संभावित प्रकोप के रोकथाम और नियंत्रण के संबंध वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक हुई। उन्होंने बताया कि राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में लम्पी स्किन के लक्षणों के साथ रोग फैलने की सूचना मिली है। ऐसे में उन्होंने प्रदेश के संभावित प्रकोप की रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय और अन्य सीमा पर पशु रोग नियंत्रण निगरानी दलों को सतर्क रहने को कहा।