उत्तराखंड में दो दिनों से लगातार वर्षा से सामान्य जनजीवन बाधित हुआ है। भू-स्खलन से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, निचले इलाकों में पानी भर गया है तथा नदियों का जल स्तर बढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों के लिये ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।