उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही बिजली की मांग को पूरा करने के लिए यूपीसीएल ने विद्युत वितरण क्षेत्र को और अधिक मजबूत बनाया है। प्रदेशभर में नये उपसंस्थानों का निर्माण और नई लाइनें स्थापित की गई हैं। राज्य में में पिछले वर्षों में विद्युत आपूर्ति की मांग में लगभग 10 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिसे देखते हुए यूपीसीएल द्वारा एक मजबूत विद्युत वितरण प्रणाली की स्थापना के साथ-साथ परिचालन एवं व्यवसायिक दक्षता में सुधार के लिए अहम कदम उठाये गये।
वर्ष 2023-24 में प्रदेश भर में सभी पोषकों पर विद्युत संतुलन बनाये रखने हेतु के लिए चार हजार तीन सौ पचास वितरण परिवर्तक स्थापित किये गये हैं। साथ ही विभिन्न योजनाओं की सहायता से प्रदेश में विद्युत हानियों को कम कर उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता की बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा रही है। पिछले पांच सालों में राज्य की कुल तकनीकी एवं वाणिज्यिक हानि में रिकॉर्ड पांच दशमलव आठ प्रतिशत की कमी आई है, जो सराहनीय है।