रुद्रप्रयाग और चमोली ज़िलों में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
जम्मू और कश्मीर में जम्मू संभाग में रेल यातायात आज लगातार चौथे दिन पूरी तरह से स्थगित रहा और आगे भी ठप रहेगा। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने आज जम्मू आने-जाने वाली 40 निर्धारित ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। उधमपुर-रामबन क्षेत्र में तेज बारिश से हुए कई भूस्खलनों के कारण रणनीतिक जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग-एनएच-44 भी लगातार चौथे दिन वाहनों के आवागमन के लिए बंद है। मौजूदा खराब मौसम और बाढ़ के खतरे को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल भी कल तक बंद रहेंगे।