मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 5, 2024 4:48 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में रुक-रूककर बारिश का दौर जारी, नदियों के जलस्तर में बढ़ोत्तरी

पिथौरागढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण धारचूला में काली नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। काली नदी चेतावनी स्तर आठ सौ नवासी मीटर से ऊपर आठ सौ नवासी दशमलव चार शून्य मीटर पहुंच गया है। प्रशासन ने नदी के पास रहने वाले लोगों को नदी के किनारों से दूर रहने को कहा है।

उधर, रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ और केदारघाटी को जोड़ने वाली पुरानी सुरंग के बाहरी तरफ भूस्खलन की ख़बर है। हमारे जिला प्रतिनिधि ने बताया है कि देर रात्रि से हो रही बारिश के कारण संगम बाजार की तरफ सुरंग के ऊपरी वाले हिस्से से मलबा और पत्थर गिरे, जिस कारण यातायात बाधित हो गया है। हालांकि वाहनों की बाईपास के रास्ते आवाजाही सुचारू है।

इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन कुमाऊं क्षेत्र में अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों में भी वर्षा का पूर्वानुमान जताया गया है।