उत्तराखंड में मंगलवार से शुरू हो रहे राष्ट्रीय खेलों के दौरान महिला स्वास्थ्य को विशेष महत्व दिया जाएगा। खेल विभाग ने रेडक्लिफ हाइजीन प्राइवेट लिमिटेड (आरएचपीएल) के साथ एक अनुबंध किया है, जिसके तहत महिला खिलाड़ियों को विशेष वेलकम किट दी जाएगी। इसमें सैनिटरी नैपकिन, सैनिटाइजर, बायोडिग्रेडेबल टैम्पोन और अन्य स्वच्छता संबंधी उत्पाद शामिल होंगे। यह पहल महिला खिलाड़ियों के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है। खेल आयोजन के दौरान एक सत्र का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिला स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। आयोजन स्थल पर आरएचपीएल के स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां से महिला खिलाड़ियों और मेहमानों को ये उत्पाद उपलब्ध कराए जाएंगे।