दिसम्बर 22, 2024 5:40 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर उत्साह, एक्वेटिक्स स्पर्धाओं की तैयारी जोरों पर

उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर उत्साह है। हल्द्वानी के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेलों की एक्वेटिक्स स्पर्धाओं की तैयारी जोरों पर चल रही है।

 

इस प्रतियोगिता में देशभर से 800 से अधिक खिलाड़ी तैराकी, डाइविंग और वाटरपोलो स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। आयोजकों ने तीन प्रमुख पूलों की व्यवस्था की है, और मुख्य तरणताल का तापमान नियंत्रित करने के लिए बायलर संयंत्र लगाए जा रहे हैं, ताकि सर्दियों के मौसम के बावजूद प्रतियोगिता को आसानी से संपन्न कराया जा सके।