राष्ट्रीय खेलों के बेहतर आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं की प्रत्येक दिन समीक्षा की जाएगी। साथ ही राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक विभाग से एक नोडल अधिकारी की तैनाती भी की जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
देहरादून के राजीव गांधी अन्तरराष्ट्रीय स्टेडियम में कल राष्ट्रीय खेल की तैयारियों की समीक्षा करते हुए श्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड को खेल भूमि के रूप में भी स्थापित करेंगे। उन्होंने आयोजन के दौरान खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, खान-पान, परिवहन और आयोजन स्थल तक पहुंचने की सभी सुविधाओं का प्रबंधन और निगरानी की समुचित व्यवस्था करने को भी कहा।