उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ठोस रणनीति तैयार की जाएगी। इससे वर्ष 2030 तक प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थाओं को स्वायत्त बनाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर की एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी।
दून विश्वविद्यालय में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री ने राज्य विश्वविद्यालय के कुलपतियों, विभागीय अधिकारियों और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी रूप से लागू करने के लिए गंभीर और सकारात्मक प्रयास करने को कहा। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2030 के लक्ष्यों को साकार करने और नेतृत्व क्षमता को मजबूत बनाने के लिए नेशनल समिट फॉर इंस्टिट्यूशनल लीडर्स-2025 कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इस कार्यक्रम में देशभर के विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग लेंगे। यह आयोजन प्रदेश में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव लाने और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करेगा।