उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के खिलाड़ी इसकी लंबे समय से मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से राज्य के सभी खिलाड़ियों को लाभ प्राप्त होगा। खेल मंत्री ने खिलाड़ियों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण और आउट ऑफ टर्न जॉब लागू किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
Site Admin | जून 7, 2024 5:48 अपराह्न | UTTARAKHAND NEWS
उत्तराखंड में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में 4% आरक्षण दिया जाएगा