उत्तराखंड में राज्य में आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत होने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक और पुर्ननिर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्धता को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को बाढ़ सुरक्षात्मक कार्याे के साथ ही नदियों का नियमित चैनलाइजेशन करने को कहा है। सचिवालय में राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के प्रस्तावों पर अनुमोदन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीमती रतूड़ी ने जोखिमपूर्ण क्षेत्रों में आबादी की सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कटाव स्थलों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्यों और रूद्रप्रयाग जिले में संवेदनशील क्षेत्रों में भूधंसाव और भूस्खलन की रोकथाम तथा नदियों के किनारे बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का अनुमोदन किया। उन्होंने उत्तरकाशी के बड़कोट के बनास गांव में आबादी के बचाव के लिए सुरक्षात्मक कार्यों, उधमसिंहनगर के सितारगंज में निर्मल नगर को बैगुल नदी की बाढ़ से बचाने के लिए बाढ़ सुरक्षा योजना जैसे विभिन्न प्रस्तावों पर स्वीकृति दी।
Site Admin | अक्टूबर 10, 2024 3:17 अपराह्न
उत्तराखंड में राज्यमें आपदा न्यूनीकरण निधि के तहत होने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक और पुर्ननिर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्धता को प्राथमिकता देने के निर्देश