राज्य में मोटे अनाज को बढ़ावा दिए जाने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास तेज होने लगे हैं। टिहरी जिले में साढ़े छह हजार हेक्टेयर में मंडुआ का उत्पादन किया जा रहा है, जबकि नौ हजार हेक्टेयर में झंगोरा और 800 हेक्टेयर में चौलाई का उत्पादन किया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मोटे अनाज उगाने वाले किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मोटे अनाज की खेती को किसानों की आर्थिकी से जोडा जा रहा है।