उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल देर रात से मूसलाधार बारिश जारी है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, भूस्खलन से पर्वतीय क्षेत्रों में कई सड़क मार्गों के अवरूद्ध होने की खबर है। उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सैंज बिशनपुर के पास वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है।
भूस्खलन के चलते बंद मार्गों को खोलने का प्रयास जारी है। इस बीच, मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में अगले 48 घंटे के लिए भारी से भारी बारिश का रेड़ और ऑरेंज अलर्ट जारी किया हैं। साथ ही गढ़वाल मंडल में भारी बारिश की संभावना है।