मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में विभिन्न विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने चम्पावत जिले के पाटी विकासखण्ड में छिनकाछिना-रौलमेल मोटर मार्ग के पुनःनिर्माण तथा सुधारीकरण के लिए पांच करोड़ 31 लाख रुपए मंजूर किये हैं।
टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र धनौल्टी में राज्य योजना के तहत बंगशील-गोलधार मोटर मार्ग के डामरीकरण और चमोली के विधानसभा क्षेत्र थराली के विकासखण्ड घाट में न्याय पंचायत मुख्यालय उस्तोली को जोड़ने के लिए किलोमीटर एक से पांच तक के तक सुधारीकरण और डामरीकरण के लिए भी धनराशि स्वीकृत की गई है।