मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 4, 2024 4:03 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के तबादले काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किये जायेंगे

उत्तराखंड में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों के तबादले काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से किये जायेंगे। इस संबंध में विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। डॉक्टर रावत ने विभागीय अधिकारियों को स्थानांतरण प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश देते हुये स्थानांतरण कार्यक्रम के अनुसार 10 जुलाई से पहले काउंसलिंग प्रक्रिया को पूूरा करने को कहा है। विभागीय मंत्री ने कहा कि लम्बे समय से शिक्षक काउंसलिंग के माध्यम से वार्षिक स्थानांतरण की मांग कर रहे थे, इसे राज्य सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बताया कि सुगम क्षेत्र से दुर्गम क्षेत्र तथा दुर्गम से सुगम क्षेत्र में अनिवार्य स्थानांतरण की सीमा में आने वाले शिक्षकों को आवेदन पत्र में दिये गये विकल्पों में पद रिक्त न होने की दशा में अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित कर दिया जाता था। अब पात्र शिक्षकों को इच्छित विद्यालय आवंटित हो सकेंगे।