मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 12:31 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में महिला समूहों की आर्थिकी का आधार बन रही है पर्यटन और तीर्थयात्रा

उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थयात्रा महिला समूहों की आर्थिकी का आधार बन रही है। इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक महिला समूहों ने यात्रा मार्ग और प्रमुख पर्यटन केंद्रों पर खुले यात्रा आउटलेट्स के जरिए कुल 91 लाख पचहत्तर हजार की बिक्री करते हुए, करीब तीस लाख रुपए का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया है।

 

राज्य के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर 110 यात्रा आउटलेट्स स्थापित किए गए हैं, जो स्थानीय ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इन आउटलेट्स में हस्तनिर्मित ऊनी वस्त्र, पहाड़ी मसाले, जैविक अचार, स्मृति चिन्ह, मिलेट-आधारित खाद्य पदार्थ बिक्री के लिए उपलब्ध रहते हैं।