फ़रवरी 26, 2025 1:54 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है

 

उत्तराखंड में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है। प्रदेशभर के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, अल्मोड़ा और उत्तरकाशी सहित प्रदेश के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालु जलाभिषेक और रुद्राभिषेक कर महादेव की आराधना में लीन हैं। आज तड़के से ही प्रदेश के विभिन्न शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव, ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव, देहरादून के टपकेश्वर महादेव, अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम, उत्तरकाशी के विश्वनाथ मंदिर और पिथौरागढ़ के हट कालिका सहित विभिन्न शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक कर महादेव का आशीर्वाद ले रहे हैं।
 
राज्यभर में महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं द्वारा भजन-कीर्तन और शिव महिमा के आयोजन किए गए हैं, जिससे वातावरण पूरी तरह से भक्ति और आस्था से ओतप्रोत हो गया है। मंदिरों में ओम नमः शिवाय के जयकारे गूंज रहे हैं। वहीं, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन ने मंदिरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला