फ़रवरी 26, 2025 9:02 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में महाशिवरात्रि पर्व पर आज तड़के से ही शिवालयों में उमड़ रहे श्रद्धालु

प्रदेश में महाशिवरात्रि के पर्व पर आज तड़के से ही श्रद्धालु विभिन्न शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। खासतौर पर राज्य के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
महाशिवरात्रि के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी की गई है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मंदिरों के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। इस अवसर पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि महाशिवरात्रि केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आध्यात्मिक ऊर्जा और शिवत्व के प्रति अटूट श्रद्धा का प्रतीक है। यह शिव और शक्ति की आराधना का पर्व है, जो हमें आत्मचिंतन, भक्ति और सृजनात्मक शक्ति की ओर प्रेरित करता है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला