लोकसभा चुनाव में 19 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान के लिये उत्तराखंड में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के तहत चमोली जिले के 111 शिक्षण संस्थानों में ‘चुनाव का पर्व-देश का गर्व’ स्लोगन के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वीप कार्यक्रम के तहत गोपेश्वर, कर्णप्रयाग, तलवाड़ी, जोशीमठ, नंदासैंण, पोखरी, नारायणबगड़ स्थित महाविद्यालयों और नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर में छात्र-छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली। साथ ही मतदान के लिए सामूहिक शपथ ली। इसके अलावा गोपेश्वर पॉलीटेक्निक, गौचर, जोशीमठ, पोखरी, गोपेश्वर, गैरसैंण, तलवाड़ी, देवाल, बैरासकुंड, रैंस चोपता और भराणीसैंण इंटर कॉलेज में भी जागरुकता अभियान संचालित किया गया।
Site Admin | अप्रैल 12, 2024 3:58 अपराह्न
उत्तराखंड में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान जारी
