अगस्त 29, 2024 1:59 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में ‘मंकीपॉक्स’ को लेकर दिशा-निर्देश जारी

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी हवाई अड्डों के साथ-साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान की सीमाओं के पास मौजूद बंदरगाहों के अधिकारियों को ‘मंकीपॉक्स’ के चलते अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के प्रति सतर्क रहने के निर्देश देने के बाद मंकीपॉक्स’ को लेकर प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने जिलों के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को इसे लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिसमें बीमारी की रोकथाम के लिए सतत निगरानी करने के निर्देश दिए गये हैं। कोई भी संदिग्ध मरीज मिलने पर कान्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए कहा गया है। साथ ही प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला