सितम्बर 6, 2025 10:25 अपराह्न

printer

उत्तरकाशी में भारी बारिश से नौगांव नाले ने मचाही तबाही, मुख्यमंत्री ने दिए युद्धस्तर पर बचाव कार्य चलाने के निर्देश

उत्तराखंड के, उत्तरकाशी जिले में आज शाम अचानक हुई भारी बारिश के कारण नौगांव नाला उफान पर आ गया। नाले का पानी और मलबा बाज़ार क्षेत्र और दर्जनों घरों में घुस गया। सड़क पर खड़े कुछ वाहन भी पानी के बहाव में बह गए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने और हर संभव सहायता प्रदान करने के भी निर्देश दिए हैं। जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गई हैं।