उत्तराखंड में, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने आज अल्मोडा और हरिद्वार लोकसभा सीट से नामांकन भरे। अल्मोडा से अजय टमटा ने पर्चा भरा जबकि हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डिजिटली नामांकन भरा। खानपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कल हरिद्वार लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरा।
इस बीच, कांग्रेस के उम्मीदवारों ने अभी तक नामांकन पत्र नहीं भरे हैं।
उत्तराखंड में सभी पांच लोकसभा सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।