मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 14, 2025 7:03 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में बैसाखी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया

आज प्रदेश में खासकर पर्वतीय अंचल में बैसाखी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने घरों में पूड़ी-पकौड़ी समेत विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाए। बागेश्वर जिले के बाबा बागनाथ धाम में आस्था और भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

 

बाबा बागनाथ को समर्पित यह धाम कुमाऊं क्षेत्र की आस्था का केंद्र माना जाता है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंची श्रद्धालु लक्ष्मी अंडोला का कहना है कि वे हर साल बाबा से सुख-शांति की प्रार्थना करने आते हैं। उनका मानना है कि बाबा बागनाथ के दर्शन से न सिर्फ उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं बल्कि जीवन में शांति और संतुलन भी आता है।

बागेश्वर जिले से हमारे संवाददाता ने बताया कि बैसाखी का पर्व जहां खेती-किसानी के नए चक्र की शुरुआत का प्रतीक है, वहीं यह पर्व सामाजिक और धार्मिक एकता का संदेश भी देता है।