उत्तराखंड में आज अधिकतर क्षेत्रों में बारिश से थोड़ी राहत मिली। हालाँकि, कई इलाकों में भूस्खलन और मलबे की समस्या बनी हुई है। मलबा हटाने के प्रयास युद्धस्तर पर जारी हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी ज़िलों के कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ ज़िलों में आज स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।