उत्तराखंड के कई ज़िलों में लगातार हो रही तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। चमोली ज़िले की देवाल तहसील के मोपाटा गाँव में मूसलाधार वर्षा के कारण आए मलबे में दबकर दो लोग लापता बताए जा रहे हैं और दो अन्य घायल हो गए हैं। एक गौशाला भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जहाँ 15 से 20 जानवरों के फंसे होने की आशंका है। उसी इलाके में कुछ परिवारों के भी फंसे होने की खबर है। स्थानीय प्रशासन युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चला रहा है और अधिकारियों को प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
रुद्रप्रयाग ज़िले की बसुकेदार तहसील के बरेठ डूंगर तोक क्षेत्र में भी तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि वह स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं। उन्होंने आपदा सचिव और ज़िलाधिकारियों को बचाव कार्यों का कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर ज़िलों के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र आज बंद कर दिए गए हैं।
इस बीच, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी जारी की है।