उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में आमतौर पर बादल छाए हैं। राज्य के कुछ हिस्सों में रूक-रूककर बारिश हो रही है, जिसके चलते गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। साथ ही चम्पात और नैनीताल जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है। आने वाले दिनों में भी प्रदेश में वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आंधी और गरज के साथ भारी बारिश भी हो सकती है।
इस बीच, उत्तरकाशी जिले में मॉनसून अवधि के दौरान सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और भूस्खलन संभावित स्थलों में मलबा हटाने वाली मशीनों सहित अन्य संसाधनों को तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की तैनाती करने के साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी आगामी 30 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है।
इस बीच, उत्तरकाशी जिले में मॉनसून अवधि के दौरान सभी अधिकारियों को सतर्क रहने और भूस्खलन संभावित स्थलों में मलबा हटाने वाली मशीनों सहित अन्य संसाधनों को तैनात रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की तैनाती करने के साथ ही जिलाधिकारी ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर भी आगामी 30 सितंबर तक के लिए रोक लगा दी है।