उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने टिहरी, देहरादून, पौड़ी, चम्पावत, उधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैनीताल में कुछ स्थानों पर कल भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहे, जबकि कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और कहीं-कहीं पर तेज बौझारें भी गिरीं।
रुद्रप्रयाग जिले में आज पूर्वाह्न साढे दस बजे से दोपहर दो बजे तक सिंगोली-भटवारी जल विद्युत परियोजना के कुण्ड बैराज के सभी गेट खोलकर 280 क्यूमेक्स पानी मंदाकनी नदी में छोड़ा गया।
चमोली जिले में नंदप्रयाग-कोठियालसैंण के बीच ब्रेकडाउन होने से नंदप्रयाग और नंदानगर के साठ गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित है।
उधर, उत्तरकाशी जिले में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड, डाबरकोट और जर्ज़रगाड के पास यातायात के लिए बाधित रहा, जिसे दोपहर बाद आवाजाही के लिए सुचारू किया गया। किसाला के पास अवरुद्ध यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य जारी है। किसाला के पास अवरुद्ध यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू करने का कार्य जारी है। वहीं भारी बारिश से नाकुरी गदेरे के उफान पर आने से नाकुरी पुल से लगे खेत, सुरक्षा दीवार और घराट के आसपास की भूमि को नुकसान पहुंचा है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेताला के पास मलबा आने से यातायात अवरुद्ध है। बीआरओ की टीम मार्ग खोलने में जुटी हैं।
Site Admin | जुलाई 30, 2024 6:52 अपराह्न
उत्तराखंड में बारिश की संभावनाः मौसम विभाग
