प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने से गाढ़-गदेरे ऊफान पर हैं, जबकि भूस्खलन के कारण कईं स्थानों पर सड़क मार्ग आवाजाही के लिये बाधित हैं। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी ओजरी के समीप आवागमन के लिये अवरूद्ध है और इसे खोलने की कार्यवाही जारी है। अन्य मार्गों को खोलने के लिये भी कार्य किया जा रहा है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश के चलते कुछ स्थानों में जलभराव की समस्या हुई है। देहरादून में आज बारिश की संभावना के चलते स्कूलों और आगनवाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
इस बीच, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है। विभाग ने आम लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने को कहा है।
Site Admin | जुलाई 10, 2025 11:17 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी, नदियां ऊफान पर