अगस्त 17, 2024 5:58 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्टः मौसम विभाग

राजधानी देहरादून समेत राज्य के अन्य हिस्सों में आज मौसम का मिलाजुला असर देखने को मिला। सुबह धूप खिली रही, जबकि दोपहर के समय कहीं-कहीं आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी कर दिया है। विभाग के अनुसार राज्य में आगामी 21 अगस्त तक बारिश के आसार बने हुए हैं। अगले पांच दिन राज्य के अधिकांश जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपदा प्रबंधन के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और भूस्खलन से लगभग 1 सौ 15 मोटर मार्ग अवरूद्ध हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास जारी हैं।