मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 4, 2025 9:57 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी, तीन जिलों में अलर्ट

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में कल शाम से जारी बारिश के कारण राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है, जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में गाढ़-गदेरे उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने आज नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य हिस्सों में भी तेज बारिश की संभावना जताते हुए यलो अलर्ट घोषित किया गया है।
इस बीच, रुद्रप्रयाग जिले में लगातार बारिश के कारण सुरक्षा के मद्देनज़र केदारनाथ यात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। श्रद्धालुओं को फिलहाल सोनप्रयाग में रोका गया है। मौसम सामान्य होते ही यात्रा दोबारा शुरू की जाएगी और तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाएगी। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए देहरादून, नैनीताल और चम्पावत जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी विकासखंडों में भी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।