उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में आज दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश से मैदानी हिस्सों में कहीं-कहीं जलभराव की समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग विभिन्न स्थानों पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण आवाजाही के लिए बाधित हो रहा है। वहीं, केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग मुनकटिया के समीप भूस्खलन के कारण आवाजाही के लिए अवरूद्ध है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में अत्यधिक भारी बारिश की गंभीर चेतावनी जारी की है। राज्य के अन्य हिस्सों के लिए भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनज़र ऊधमसिंह नगर, रूद्रप्रयाग, पौड़ी, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा और देहरादून में आज कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के साथ ही आगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही बारिश के सम्बन्ध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने भारी बारिश के दृष्टिगत जिलाधिकारियों और एस०डी०आर०एफ की टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। श्री धामी ने प्रदेशवासियों से अनावश्यक यात्रा करने से बचने की अपील की है।