प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों में हुई बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट आई है। पहाड़ी इलाकों में कईं जगहों पर बर्फबारी के चलते सड़क यातायात आवाजाही के लिये अवरूद्ध है और कईं स्थानों पर पेयजल, विद्युत और संचार सुविधा प्रभावित होने की ख़बर है।
इस बीच, मौसम विभाग ने आज भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और दो हजार आठ सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान जताया है। इधर, राज्य के मैदानी हिस्सों में आज सुबह से विभिन्न स्थानों में मध्यम से घना कोहरा छाया है, जिसके चलते आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।