फ़रवरी 2, 2025 2:15 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव की तिथियां तय

प्रदेश में बहुउद्देशीय किसान सहकारी समितियों की प्रबंध कार्यकारिणी के चुनाव की तिथियां तय कर दी गई हैं। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 11 फरवरी को समिति कार्यालयों में अंतिम मतदाता सूची चस्पा कर दी जाएगी। प्रदेश की कुल 39 समितियों के संचालक पदों के लिए 24 फरवरी को मतदान व परिणाम की घोषणा होगी। इसके बाद 25 फरवरी को सभापति व उपसभापति पदों के लिए मतदान के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।