उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कल हुई बर्फबारी और निचले इलाकों में रुक-रुक कर हुई बारिश से ठंड लौट आई है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर और हर्षिल सहित अन्य हिस्सों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, नंदा देवी, फूलों की घाटी, चोपता और औली में भी ताजा बर्फबारी हुई, जिससे पर्यटक खासे उत्साहित दिखे। इस बीच, मौसम विभाग ने राज्य के अधिकतर हिस्सों में आज मौसम साफ बने रहने का अनुमान जताया है। हालांकि उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के अत्यधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बर्फबारी हो सकती है।
Site Admin | फ़रवरी 21, 2025 11:52 पूर्वाह्न
उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश से लौट आई ठंड