मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 24, 2024 11:13 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश से तापमान में गिरावट

राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश के कारण तापमान में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और टिहरी सहित राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई है। वहीं, राज्य के मैदानी हिस्सों में भी विभिन्न स्थानों पर हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई है। इस बीच, मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कुछ हिस्सों में आज भी बारिश और हल्की बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने 27 और 28 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश और दो हजार पांच सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अनुमान व्यक्त किया है। 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला