दिसम्बर 9, 2024 6:05 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में बदला मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से बढ़ी ठंड

प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, चंपावत, चकराता और उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात हुआ है। बागेश्वर जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी शुरू हो गई है।

 

जिलाधिकारी आशीष भटगाई ने बताया कि जिले में ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। आकाशवाणी से बातचीत में श्री भटगाई ने बताया कि बर्फबारी के कारण अवरुद्ध सड़कों को खोलने के लिए पर्याप्त मशीनें तैनात की गई हैं। पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 6 इंच तक बर्फबारी दर्ज की गई है।

 

वहीं, धारचूला, गुंजी, कुटी, नाभी के ऊंचाई वाले इलाकों में 10 इंच से ज्यादा बर्फ गिरी है। बर्फबारी के बाद हिमनगरी के नाम से प्रसिद्ध मुनस्यारी में चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश दिए हैं।

 

मैदानी इलाकों में भी सुबह और शाम के समय पाला गिरने से ठिठुरन बढ़ गयी है। तापमान में गिरावट और प्रदेश में बढ़ती शीतलहर से बचाव के लिए सभी जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरों में कंबल और अलाव की व्यवस्था की गई है।