उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को उप चुनाव होगा और 13 जुलाई को परिणाम घोषित किए जाने हैं। बदरीनाथ उप चुनाव के लिए प्रशासन मतदान व मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। चमोली जिले में बदीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए आज सत्रह पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।
अन्य 193 पोलिंग पार्टियों को कल रवाना किया जाएगा। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन ने कहा कि सभी मतदान कर्मी पूरी सतर्कता के साथ के कार्य करें। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और मतदान कार्य से जुड़े प्रत्येक कर्मचारी को मतदान व मतगणना का प्रशिक्षण दिया जा चुका है।