उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। चमोली और हरिद्वार जिला प्रशासन भी चुनाव की तैयारियों में जुट गया है। चुनाव कार्यक्रम घोषित होते ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों ने उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज कांग्रेस ने बदरीनाथ सीट से लखपत बुटोला और मंगलौर सीट से काजी निजामुद्दीन को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, उत्तराखंड क्रांति दल ने बदरीनाथ सीट के लिए बच्ची राम उनियाल को पार्टी प्रत्याशी बनाया है। भारतीय जनता पार्टी पहले ही इस सीट से राजेंद्र भंडारी को पार्टी का उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री भंडारी ने कहा कि क्षेत्र का विकास और जिले में पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं को रोजगार देना उनकी प्राथमिकता होगी।
Site Admin | जून 17, 2024 6:13 अपराह्न
उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए कांग्रेस, भाजपा और उत्तराखंड क्रांति दल ने प्रत्याशी घोषित किए
