मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 11, 2025 3:23 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में फुटबाल के मैदान अंतरराष्ट्रीय स्तरों के मानकों के अनुरूप: चैबे

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष कल्याण चैबे ने कहा कि उत्तराखंड में फुटबाल के मैदान अंतरराष्ट्रीय स्तरों के मानकों के अनुरूप बनाये गये हैं। प्रदेश के साथ ही देश के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए जल्द ही यहां बड़े प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

 

श्री चैबे ने कहा कि प्रतियोगिता के लिए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के पदाधिकारियों और अधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

 

वहीं उत्तराखंड फुटबाल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड फुटबाल के क्षेत्र में उभरता राज्य है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के सहयोग से प्रदेश में फुटबाल का भविष्य संवरेगा, साथ ही खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का भी मौका मिलेगा।