उत्तराखंड में कल से फायर सीजन शुरू हो रहा है। इसको लेकर वन विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। अपर प्रमुख वन संरक्षक निशांत वर्मा ने बताया की फायर वॉचर का चिन्हीकरण कर लिया गया हैं।
इसके साथ ही 1 हजार 200 कर्मचारियों की नई भर्ती की गई है, जिन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि वनाग्नि पर नियंत्रण के लिए वन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग के आपदा मित्र की भी मदद लेगा।