मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 22, 2025 10:40 अपराह्न

printer

उत्तराखंड में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 196 चिकित्सा अधिकारियों को एस.डी-ए.सी.पी का लाभ मिलेगा

प्रदेश में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के 196 चिकित्सा अधिकारियों को अब एस.डी-ए.सी.पी का लाभ मिलेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने आदेश जारी कर दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारे डॉक्टर, राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ हैं। उनके हितों का ध्यान रखना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि एसीपी का लाभ मिलने से चिकित्सकों को न केवल आर्थिक मजबूती मिलेगी, बल्कि सेवा के प्रति और अधिक समर्पण की भावना भी बढ़ेगी। वहीं, स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति के आधार पर इस लाभ की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।