मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 23, 2025 11:53 पूर्वाह्न

printer

उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ई-बस सेवाएं जल्द शुरू करने की योजना

उत्तराखंड में इलेक्ट्रिक बसों को लेकर बड़ी पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों के निर्माण कार्य को भी तय समय सीमा में पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर ग्रीन सेस लागू करने की प्रक्रिया में तेजी लाने और निर्माणाधीन बस अड्डों के कार्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि बस अड्डों, पार्किंग स्थलों, राजकीय भवनों, गेस्ट हाउसों और पेट्रोल पंपों के पास चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना की जाए, ताकि वाहन चालकों को आसानी से चार्जिंग की सुविधा मिल सके। उन्होंने परिवहन निगम की आय बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।
बैठक के दौरान परिवहन निगम ने बताया कि देहरादून और हरिद्वार में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत 150 इलेक्ट्रिक वाहन संचालित किए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य नागरिकों को सुगम, सुलभ और पर्यावरण अनुकूल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। योजना से लगभग 750 नए रोजगार अवसर भी पैदा होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला